
30 जनवरी के बाद पंजाब में आए हैं तो इस नम्बर पर दें सूचना नहीं तो कठोर कार्रवाई
चंडीगढ़। कोरोनावायरस यानी कोविड -19 को काबू करने लिए पंजाब सरकार सख्त कोशिशें कर रही है। पंजाब सरकार ने 30 जनवरी, 2020 के बाद भारत आए अप्रवासी भारतीयों (एन.आर.आई) और विदेश यात्रा से लौटे लोगों से अपील की है कि वह अपने विवरण हेल्पलाइन नंबर 112 पर दर्ज करवाएं। कोरोनावायरस को रोकने के लिए पंजाब में कर्फ्यू लगा हुआ है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
यह जानकारी देनी होगी
यह जानकारी देते हुये आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में एक स्वघोषणा पत्र भी जारी किया है, जिसमें प्रवासी भारतीयों और विदेश यात्रा से लौटने वालों को अपना पासपोर्ट नंबर, एयरपोर्ट का नाम, भारत आने की तारीख़ और पंजाब आने की तारीख़ जैसे विवरण देने होंगे। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों को अपने स्थायी पते या मौजूदा ठहरने या होटल अगर कोई है तो उस संबंधी बताना पड़ेगा। उनको पंजाब में अपने जाने वाले स्थानों और संपर्क नंबर जैसे कि मोबाइल, लैंडलाइन और ई -मेल पते संबंधी भी बताना होगा।
यह भी पढ़ें
कुछ छिपाया तो कार्रवाई
प्रवक्ता ने आगे बताया कि अगर किसी प्रवासी भारतीय या विदेश से लौटने वाले व्यक्ति ने अपने विवरण जानबूझ कर सरकार से छिपाए तो उसके खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही अमल में लाने संबंधी विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय यह जानकारी हेल्पलाइन नंबर 112 के अलावा ई-मेल dial-112@punjabpolice.gov.in या वेवबाइट https://ners.in/ पर भी भर सकते हैं। इसके अलावा वह यह जानकारी 112 मोबाइल ऐप पर भी दर्ज कर सकते हैं।
Published on:
29 Mar 2020 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allचंडीगढ़ पंजाब
पंजाब
ट्रेंडिंग
