
anti terrorist front
अम्बाला। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने पठानकोट में हुए पाक आतंकी हमले के विरोध में जगाधरी गेट के समीप जैश-ए-मोहम्मद एवं लश्कर-ए-तोयबा का पुतला जलाया और पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी की।
पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले करने के बाद फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा पहले दीनानगर में लश्कर-ए-तोयबा का आतंकी हमला अब पठानकोट में एयरफोर्स उड़ाने का षड़यंत्र इस बात का संकेत है की पंजाब में अब आतंकवाद फिर फ़ैल चुका है।
उन्होंने कहा की पंजाब पुलिस ने हमेशा यह साबित किया है की वह आतंकवाद को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है लेकिन केंद्र सरकार का आतंकवाद के खिलाफ ढूल-मूल रवैया और खुफिया एजेंसी की लापरवाही इसके लिए जिम्मेदार हैं। इस देश में बड़ी आतंकी घटनाएं हो सकती है इसलिए भारत के प्रधानमन्त्री मोदी को पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए हमला बोलना होगा।
उन्होंने कहा की जब पूर्व प्रधानमन्त्री वाजपई बस से पाकिस्तान गए तो कारगिल युद्ध हुआ और अब चार दिन पहले मोदी पाकिस्तान गए तो पठानकोट में आतंकी घुसपैठ हुई तो मतलब स्पष्ट है कभी भारत का दोस्त नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा एयरफोर्स और पंजाब पुलिस के जवानों ने तमाम आतंकवादियों को मौत के घात उतार दिया लेकिन अब पाकिस्तान की गोली का जवाब गोली से देने का समय आ गया है। वीरेश शांडिल्य ने शहीद एयरफोर्स के कमांडो को केंद्र व पंजाब सरकार एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्यों को नौकरी वही उपलब्ध करवाएं।
Published on:
02 Jan 2016 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
