scriptअपने ही देश में पेट्रोल 100 के पार और दूसरे देशों को दे रहे कौड़ियों के भाव | Petrol prices in their own country beyond 100 and the prices of the bu | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

अपने ही देश में पेट्रोल 100 के पार और दूसरे देशों को दे रहे कौड़ियों के भाव

आरटीआइ से खुलासा

चंडीगढ़ पंजाबMar 05, 2021 / 06:47 pm

Chandra Prakash sain

चंडीगढ़. देश में पेट्रोल की कीमत और सौ रुपए प्रति लीटर से भी आगे पहुंच गई है जबकि भारत 29 अन्य देशों को कौडिय़ों के भाव पेट्रोल डीजल की बिक्री कर रहा है। उक्त खुलासा आरटीआइ एक्टिविस्ट रोहित सभ्रवाल की तरफ से देश की तीन बड़ी तेल कंपनियों (इंडियन आयल, भारत पैट्रोलियम व मैंगलूर रिफाइनरी) से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी के तहत हुआ है।

रोहित सभ्रवाल ने कहा कि आरटीआइ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेल उत्पादक देश न होने के बावजूद भी भारत 24 देशों को डीजल और पांच देशों को पैट्रोल सस्ते में बेच रहा है। रोहित सभरवाल ने कहा कि देश में आसमान को छू रहे तेल के दामों के पीछे भारत सरकार और उसके अधिकारी यह तर्क दे रहे है कि टैक्स लगाने के कारण दाम बढ़ाए गए है।

पेट्रोल डीजल की असल कीमत पर 150 प्रतिशत से लेकर 185 प्रतिशत तक टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरटीआइ के तहत मांगी गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न तेल कंपनियों की तरफ से अन्य देशों को बेचे जा रहे पेट्रोल-डीजल का ब्यौरा दिया गया है।

इंडियन आयल चार देशों को बेच रही सस्ते में पेट्रोल

रोहित सभरवाल ने बताया कि आरटीआइ में उन्हें जानकारी दी गई है कि भारत की प्रमुख इंडियन आयल कंपनी चार देशों को सस्ते में पेट्रोल बेच रही है। बंगलादेश को 23.16 रुपए, मलेशिया 16.92, सिंगापुर को 13.48 जबकि यूएई को सबसे सस्ता 6.15 रुपए प्रति लीटर की दर पर बेचा जा रहा है।

इंडियन ऑयल 11 देशों को बेचती है सस्ते में डीजल

इंडियन ऑयल 11 देशों को सस्ते में डीजल बेचती है। अर्जेंटीना को 21.12 रुपए, बंगलादेश को 21. 89 रुपए, ब्राजील को 23.41, ईराक को 23.43, मलेशिया को 32.77, आस्ट्रेलिया को 21.97, मोजांबिक को 21.33, ओमान को 26.44, फिलीपींस को 23.30, सिंगापुर को 22.90 और यूएई को 19.18 रुपए की दर पर डीजल बेचा जा रहा है।

भारत पेट्रोलियम सात देशों को बेच रही सस्ते में डीजल

देश की दूसरी सबसे बड़ी भारत पेट्रोलियम कंपनी सात देशों को सस्ते में डीजल बेचती है। बंगलादेश को 12.34 रुपए, ब्राजील को 31.25, मालटा को 25.94, मोजांबिक को 29.4, नीदरलैंड को 12.34, टोको को 15 रुपए जबकि तुर्की को 22.22 रुपए में डीजल बेचा जाता है। जबकि देश की तीसरी सबसे बढ़ी कंपनी मैंगलूर रिफाइनरी मात्र एक देश यूएई को 21.67 रुपए में पेट्रोल बेच रही है।

Hindi News/ Chandigarh Punjab / अपने ही देश में पेट्रोल 100 के पार और दूसरे देशों को दे रहे कौड़ियों के भाव

ट्रेंडिंग वीडियो