मोदी ने देश कमजोर किया इसीलिए चीन में भारत में घुसकर हमारे सैनिक मारेः राहुल गांधी
चंडीगढ़ पंजाबPublished: Oct 05, 2020 06:49:18 pm
खेती बचाओ यात्रा के दूसरे दिन के अंतिम पड़ाव समाना अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया
कैप्टन के साथ मंडी में किसानों और आढ़तियों से मिले, कहा- मोदी को किसानों की ताकत दिखाएंगे


पंजाब में पटियाला के समाना मंडी में किसानों को संबोधित करते राहुल गांधी
समाना (पटियाला)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress former national president Rahul Gandhi) ने सोमवार को कहा कि चीनियों ने भारत में घुसने और हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत की है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्र विरोधी नीतियों और कार्यों से हमारे देश को कमजोर कर दिया है (Chinese had dared to enter India and kill our soldiers because the
Narendra Modi government had weakened our nation), जिनमें से कृषि कानून (Farm act) इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा- तुम चुप क्यों हो? हरियाणा चुप क्यों है? पंजाब के शेर दहाड़ क्यों नहीं रहे हैं? ” राहुल ने लोगों से आह्वान किया कि वे केंद्र के अत्याचार के खिलाफ उठ खड़े हों। वे हर कदम पर उनके साथ थे। अगर नरेन्द्र मोदी को किसानों और गरीबों की ताकत का अहसास नहीं है तो हम मिलकर उन्हें यह ताकत दिखाएंगे।