28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा के पहले दिव्यांग आईएएस अधिकारी है रवि प्रकाश गुप्ता

सभी को मिलते है समान अवसर, कर्म किये जा फल की इच्छा मत करो गीता के उपदेश से मिली प्रेरणा : रवि प्रकाश गुप्ता

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

May 03, 2016

IAS Ravi prakash gupta

IAS Ravi prakash gupta

चंडीगढ़। गीता के उपदेश कर्म किये जा फल की इच्छा मत कर। कर्म करने से फल अवश्य मिलेगा को अपने जीवन का सिद्धान्त मानते हैं कैथल के नवनियुक्त उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता। जोकि नेत्रहीन है जो 2007 बेच के आईएएस अधिकारी है जिन्हें हरियाणा सरकार ने कैथल का उपायुक्त नियुक्त किया है। रवि प्रकाश गुप्ता हरियाणा के इतिहास में पहले आई एस अधिकारी है जिन्हें जिलाधीश नियुक्त किया गया है।

उन्होंने ने विशेष बातचीत में कहा कि की मेहनत के लिए सबको समान अवसर मिलते हैं। उनकी इस नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट ने यह एक्ट पास किया है हमारे समाज ने हमे सभी प्रकार की सुविधाये प्रदान की है और हमारा मनोबल बढ़ाया है। उसी की वजह से यह संभव ही पाया है। उन्होंने कहा कि रास्ते सबके लिए खुले है बहती गंगा है उसमे जो चाहे हाथ धोले।

उन्होंने सरकार के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि सबको उनका हक दिलाना यह सरकार की नीति जिसके बलबूते पर वह इस पद पर तैनात हुए है। उन्होंने कहा कि यह लोगो की सोच होती है कि वह किस नजरिये से देखते है। पहले लोग महिलाओं पर कटाक्ष करते थे मगर वर्तमान में महिलाओ ने देश को काफी आगे। ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा यह सही है कि हरियाणा सरकार ने पहले किसी नेत्रहीन अधिकारी को उपायुक्त के पद पर तैनात किया है। लेकिन इससे पूर्व मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल कृष्ण तिवारी नामक एक नेत्रहीन आई ए एस अधिकारी को नियुक्त किया था।

उन्होंने कहा की मेरी प्राथमिकता सरकार की सभी कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुचाना होगी । उन्होंने कहा की कैथल शहर देश के इतिहास में अपना एक अलग स्थान रखता है। उन्होंने कहा की वह शहर में तरक़्क़ी के लिए हमेशा अग्रसर है। उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावो पर कहा कि चुनावों को सभी रिटर्निंग अधिकारी तैनात कर दिए गए है । अब किसी भी अधिकारी को जिला छोडऩे के। कोई आदेश नही है।

जब उपायुक्त के बारे में लोगो से बातचीत की गयी तो उन्होंने उपायुक्त की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में ही अनुभवी अधिकारी ही नही बल्कि एक नेक इन्सान भी है वह सभी लोगों की समस्याओं और शिकायतों को बड़ी ध्यान से सुनते है और उन समस्याओ के समाधान के लिए तुरन्त आदेश देते है।

ये भी पढ़ें

image