20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के जन्म पर कुआं पूजन करने वाले को सरपंच देंगी 501 रूपए

घोघडिय़ा गांव में बेटी के जन्म पर कुआं पूजन करने पर सरपंच नीलम देवी सरकार द्वारा दिए जाने वाले सरपंच के मानदेय में से 501 रुपए देगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Feb 03, 2016

501 rupees gift on daughter birth

501 rupees gift on daughter birth

जींद। घोघडिय़ा गांव में बेटी के जन्म पर कुआं पूजन करने पर सरपंच नीलम देवी सरकार द्वारा दिए जाने वाले सरपंच के मानदेय में से 501 रुपए देगी। गांव में बेटियों की जन्म दर को बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर महिलाओं को जागरूक करने का फैसला भी लिया।

बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने का संकल्प
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने का संकल्प भी दिलाया गया। नीलम देवी ने कहा कि गांव में बेटियों की जन्म दर को जाना जाएगा। बेटों की तरह अभिभावक बेटियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनको शिक्षित करें इसके लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।

सांस्कृतिक विकास के लिए नई फिल्म नीति जल्द: खट्टर


देश की आजादी में अहम भूमिका
उन्होंने कहा कि राजनीति, खेलों, देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं की सूची तैयार करके उन नामों से गांव के लोगों को जागरूक किया जाएगा कि इन क्षेत्रों में किन-किन महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिला सशक्ति करण को बढ़ावा देने के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चल रही है उनको लेकर भी बताया जाएगा।

बेटी खुद की सुरक्षा करने में सक्षम
नीलम देवी ने कहा कि आज अभिभावक बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित होता है। बेटी आज खुद की सुरक्षा करने में सक्षम है। गांव में बेटी जन्म दर के साथ-साथ शिक्षा का स्तर भी बढ़े इसके लेकर प्रयास होंगे। गांव में बेटियों की जन्म दर पता करके हर साल समीक्षा की जाएगी कि गांव में बेटियों की जन्म दर में सुधार हुआ है कि नहीं। इस मौके पर सुखदेई, ज्यूनी, शांति, मूर्ति, सुजानी, खुजानी, नीलम, प्रियंका, रामरति, माफी, सावित्री, सीमा मौजूद रही।

ये भी पढ़ें

image