
cash
चेन्नई.
ट्रिप्लीकेन के अंडिया पेरियार स्टेच्यू के निकट मंगलवार सुबह पुलिस चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों से 1.27 करोड रुपए नगदी पकड़ लिए गए। ट्रिप्लीकेन पुलिस थाने के यातायात कांस्टेबल जगन ने संदेह के आधार पर रॉयट्टा निवासी राजा (42) मुत्तैया (43) को बाइक पर जाते देखकर रोका और पूछताछ की। दोनों 1.27 करोड रुपए बैग में रखकर ले जाते हुए पकड़ लिए गए।
कैश के चोरी और लूट का होने की आशंका पर कांस्टेबल जगन ने आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके बैग को देखा तो उसमें रुपए रखे थे। यह देखकर पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए। दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। नगदी को जब्त कर लिया गया है।
जमीन खरीदने के लिए एडवांस देने जा रहे थे
पुलिस ने बताया कि राजा और मुत्तैया ब्रास प्रोडेक्ट व्यवसाय से जुड़े थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों एक जमीन खरीदने के लिए जा रहे थे। पकड़ी गई रकम भी जमीन के एवज में एडवांस देने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने पार्क टाउन में मुत्तुस्वामी से जमीन का सौदा किया था लेकिन जमीन की डील से संबंधित उनके पास कोई दस्तावजे नहीं थे।
पुलिस से सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग के जांच अधिकारी बालचंद्रन थाने पहुंचे और नगदी जब्त कर दोनों को पूछताछ के लिए नुंगमबाक्कम स्थित आयकर भवन ले गए। पुलिस का कहना है कि आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेज देखकर कैश के संबंध में निर्णय लेंगे।
Published on:
12 Jul 2022 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
