
result
चेन्नई. तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय ने सोमवार को तमिलनाडु 10वीं परिणाम यानी तमिलनाडु एसएसएलसी 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। तमिलनाडु एसएसएलसी परिणाम 2021 को वेबसाइटों पर अपलोड किया गया है। छात्र अपना रिजल्ट और मार्कशीट tnresults.nic.in, results.gov.in, dge1.tn.nic.in या dge2.tn.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। तमिलनाडु 10वीं के छात्रों के पंजीकरण विवरण दर्ज करने के बाद तमिलनाडु 10वीं परिणाम 2021 की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड की जा सकती है।
कोरोना मामलों के कारण तमिलनाडु सरकार ने भी 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है। बोर्ड के अनुसार त्रैमासिक या अर्ध-वार्षिक परीक्षाओं को 80 फीसदी वेटेज दिया गया है। जबकि छात्रों की उपस्थिति का वेटेज 20 फीसदी है। पिछले साल तमिलनाडु कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 9,39,829 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
राज्य सरकार ने कोविड के कारण कक्षा 12 और एसएसएलसी (कक्षा 10) की परीक्षा रद्द कर दी थी। बारहवीं के नतीजे पिछले महीने घोषित किए गए थे। बोर्ड ने एक विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार किए गए विशेष मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर कक्षा 12 के सभी छात्रों का मूल्यांकन किया था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dge1.tn.nic.in या dge2.tn.nic.in या tnresults.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर कक्षा 10वीं SSLC परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
कक्षा 10वीं SSLC परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
Published on:
23 Aug 2021 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
