
103 साल के बुजुर्ग को दी नई जिंदगी
चेन्नई. महानगर के निजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक १०३ साल के बुजुर्ग की हिप रिप्लेसमेन्ट सर्जरी कर उसे नई जिंदगी दी है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मूल रूप से चेन्नई निवासी एवं केन्द्र सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीनिवासन के मजबूत इरादों के चलते उनकी सफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई।
सर्जरी करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि वैसे इस उम्र में किसी की सर्जरी करना किसी चुनौती से कम नहीं होता, लेकिन बुजुर्ग श्रीनिवासन शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी काफी दृढ़ थे इसीलिए उनकी सर्जरी सफल हो सकी।
अस्पताल के ऑर्थो सर्जन डा. एम लक्ष्मीनाथन ने बताया कि श्रीनिवासन के बाएं कूल्हे में परेशानी थी जिससे उनको चलने-फिरने में मुश्किल आ रही थी। उनको गत ११ जुलाई को अस्पताल में लाया गया था। छह घंटे के भीतर सारे परीक्षण किए गए।
चूंकि २४ घंटे के भीतर ही सर्जरी होनी थी नहीं तो मरीज की जान को खतरा हो सकता था। पूरी जांच देखने के बाद परिजनों को उनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने का सुझाव दिया लेकिन साथ ही उन्होंने उनकी उम्र का भी हवाला दिया। फिर भी श्रीनिवासन सर्जरी करवाने को तैयार हो गए। उन्हें यकीन था कि वे ठीक हो जाएंगे।
डा. लक्ष्मीनाथन ने बताया कि १२ जुलाई को उन्हें आईसीयू में रखा गया और डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी शुरू की। डेढ़ घंटे तक चली सर्जरी के अगले दिन फिजियोथैरेपिस्ट की मदद से श्रीनिवासन चलने लगे। उसके बाद उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
अस्पताल को भेंट की चार मशीनें
चेन्नई. बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ की ओर से जीए रोड स्थित रैनी अस्पताल में चार मशीनें प्रदान की गई। मशीनें पुरानी होने के चलते इलाज में परेशानी आ रही थी। महिला विंग की संयोजक सुनीता डागा ने बताया कि समय-समय पर जरूरतमन्दों की सेवा को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं। अगले प्रोजेक्ट के तहत कैंसर की बीमारी से जूझ रहे बच्चों के लिए डीन फाउण्डेशन के लिए कार्य कियाजाएगा। महिला विंग की सदस्य देविका पुंगलिया, सह संयोजक नीलम छाजेड़, किरण छल्लाणी, कुसुम सिरोहिया, ऋतु सुराणा, भारती बैद ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र मालू भी मौजूद थे।
Published on:
18 Jul 2018 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
