
हार्डवेयर दुकान से 12 लाख की चोरी
सुबह नौ बजे जब गेवाराम दुकान खोलने पहुंचे तो भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए, चोर बारह लाख रुपयों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर ले गए थे
कोयम्बत्तूर. शहर के मरकडई इलाके में बीती रात राजस्थानी मूल के एक हार्डवेयर व्यापारी की दुकान से 12 लाख रुपएनकद चोरी हो गए। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के जालोर जिले के मूल निवासी गेवाराम की दुकान में चोर बगल के एक दरवाजे से घुसे थे। दुकान का मुख्य शटर बंद था। सुबह नौ बजे जब गेवाराम दुकान खोलने पहुंचे तो भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। चोर बारह लाख रुपयों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर ले गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) पेरुमाल ने मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तमिल फिल्म अभिनेता मंसूर अली खान को जमानत दे दी, खान को सेलम-चेन्नई आठ लेन परियोजना के को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों को डराने का आरोप था, उन्हें हाल ही गिरफ्तार किया गया था और केन्द्रीय कारागार में रखा गया था
कोयम्बत्तूर. सेलम में एक अदालत ने तमिल फिल्म अभिनेता मंसूर अली खान को जमानत दे दी। खान को सेलम-चेन्नई आठ लेन परियोजना के को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों को डराने का आरोप था। उन्हें हाल ही गिरफ्तार किया गया था और केन्द्रीय कारागार में रखा गया था। खान के खिलाफ सरकार की खिलाफत करने और परियोजना पर अमल करने पर आठ लोगों की हत्या करने की धमकी देने का आरोप था। उन्हें 17 जून को चेन्नई में गिर तार किया गया था। बताया जाता है कि पर्यावरणविद पियूष मानुष खान को ग्रामीणों के पास लेकर गए थे और खान ने परियोजना के विरोध में भाषण दिया था। आज अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कहा है कि जब भी पुलिस चाहे वे जांच के लिए पुलिस को उपलब्ध रहें।
Published on:
28 Jun 2018 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
