23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्डवेयर दुकान से 12 लाख की चोरी

जालोर जिले के मूल निवासी गेवाराम की दुकान में चोर बगल के एक दरवाजे से घुसे

2 min read
Google source verification
12 lakhs of stolen from the hardware shop

हार्डवेयर दुकान से 12 लाख की चोरी

सुबह नौ बजे जब गेवाराम दुकान खोलने पहुंचे तो भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए, चोर बारह लाख रुपयों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर ले गए थे

कोयम्बत्तूर. शहर के मरकडई इलाके में बीती रात राजस्थानी मूल के एक हार्डवेयर व्यापारी की दुकान से 12 लाख रुपएनकद चोरी हो गए। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के जालोर जिले के मूल निवासी गेवाराम की दुकान में चोर बगल के एक दरवाजे से घुसे थे। दुकान का मुख्य शटर बंद था। सुबह नौ बजे जब गेवाराम दुकान खोलने पहुंचे तो भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। चोर बारह लाख रुपयों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर ले गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) पेरुमाल ने मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


तमिल फिल्म अभिनेता मंसूर अली खान को जमानत दे दी, खान को सेलम-चेन्नई आठ लेन परियोजना के को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों को डराने का आरोप था, उन्हें हाल ही गिरफ्तार किया गया था और केन्द्रीय कारागार में रखा गया था
कोयम्बत्तूर. सेलम में एक अदालत ने तमिल फिल्म अभिनेता मंसूर अली खान को जमानत दे दी। खान को सेलम-चेन्नई आठ लेन परियोजना के को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों को डराने का आरोप था। उन्हें हाल ही गिरफ्तार किया गया था और केन्द्रीय कारागार में रखा गया था। खान के खिलाफ सरकार की खिलाफत करने और परियोजना पर अमल करने पर आठ लोगों की हत्या करने की धमकी देने का आरोप था। उन्हें 17 जून को चेन्नई में गिर तार किया गया था। बताया जाता है कि पर्यावरणविद पियूष मानुष खान को ग्रामीणों के पास लेकर गए थे और खान ने परियोजना के विरोध में भाषण दिया था। आज अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कहा है कि जब भी पुलिस चाहे वे जांच के लिए पुलिस को उपलब्ध रहें।