चेन्नई. यहां स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), के परमेश्वरन ड्रिल स्क्वेयर में शनिवार को सैन्य परेड की ओर से एसएससी-115 और एसएससी (डब्ल्यू) -29 एवं समकक्ष पाठ्यक्रमों के शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों का पासिंग आउट समारोह आयोजित हुआ। यह समारोह अधिकारी कैडेट्स और उनके अभिभावकों के साथ ही ओटीए चेन्नई के प्रशिक्षकों व प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए भी गर्व का क्षण था, जिन्होंने पिछले एक साल के एकीकृत प्रशिक्षण में इन गौरवशाली युवकों को भारतीय सेना में भविष्य के लीडर में बदलते देखा। इस पास आउट समारोह में 121 पुरुष और 36 महिला कैडेट्स भारतीय सेना की विभिन्न शाखाओं और सेवाओं में शामिल हुए। पहली बार पांच महिला कैडेट्स को आर्टिलरी रेजीमेंट में कमीशन मिला है। भूटान के 5 पुरुष और 24 महिला कैडेट्स ने भी प्रशिक्षण पूरा किया।
एसीए अजयसिंह गिल को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर
परेड की समीक्षा जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ-बांग्लादेश सेना ने की। उन्होंने एसीए अजयसिंह गिल को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और ओटीए स्वर्ण पदक, एसयूओ अजयकुमार ए. को रजत पदक और बीयूओ महक सैनी को कांस्य पदक प्रदान किया। साथ ही उन्होंने अकादमी के अधिकारी कैडेट्स और कर्मचारियों को प्राप्त उत्कृष्ट सर्वांगीण मानकों के लिए बधाई दी। उन्होंने पासिंग आउट कोर्स के कैडेट्स को हमेशा ‘राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा’ के मूल सैन्य मूल्यों का पालन करने और अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।
इस मौके पर नए कमीशन प्राप्त अधिकारियों ने अपनी रैंक्स और रेजीमेंटल साज-सज्जा के साथ देश और भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली। साथ ही उन्होंने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी की पोर्टल से बाहर निकलकर देश के सम्मान की रक्षा के लिए ‘सम्मान के साथ सेवा’ करने का संकल्प लिया।