
छह मामलों में पकड़ा २.५६ किलो सोना
चेन्नई. अण्णा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को तस्करी कर सोना लाने के छह मामलों में २.५६ किलो सोना पकड़ा जिसकी कीमत करीब ८२ लाख रुपए बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोलंबो से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई२७४ से तीन यात्री मोहम्मद बयास अली, मोहम्मद अंसार और असरुद्दीन चेन्नई एयरपोर्ट आए। उनकी हरकतें देख संदेह होने पर उनके सामान की तलाशी ली गई लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिला। इस पर उनकी शारीरिक जांच की गई तो उनकी गुदा से ८९५ ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत २९.५ लाख रुपए बताई गई। तीनों रामनाथपुरम के रहने वाले हैंं। इसी प्रकार अधिकारियों ने दमन से आए आंध्र प्रदेश के कडप्पा निजामुद्दीन के सामान की तलाशी ली तो उसमें ५६६ ग्राम सोना मिला जिसकी कीमत १८.६४ लाख रुपए आंकी गई है। इससे पहले शनिवार सुबह दो यात्री साहुल हमीद और मोहम्मद युसूफ जो कुलालम्पुर से एयर एशिया फ्लाइट से चेन्नई पहुंचे थे, उनके सामान की तलाशी ली गई जिसमें १.०२८ किलो सोना मिला जिसकी कीमत ३३.९३ लाख आंकी गई है। पूरा सोना जब्त कर लिया गया।
Published on:
20 May 2019 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
