
27वें महावीर पुरस्कार विजेताओं की हुई घोषणा
चेन्नई. भगवान महावीर फाउंडेशन ने 27वें महावीर पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। इस बार अहिंसा एवं शाकाहार के क्षेत्र में राधा सुरभि गौ सेवा ट्रस्ट उत्तर प्रदेश, शिक्षा के क्षत्र में मानवता कल्याण संगठन हेल्पलाइन जम्मू और कश्मीर, मेडिसिन के लिए परिवार एजुकेशन सोसायटी पश्चिम बंगाल,
सामुदायिक एवं सामाजिक सेवा की श्रेणी में अतुल चंद्र बरुआ असम को यह पुरस्कार दिया जाएगा।प्रत्येक पुरस्कार में 10 लाख रुपए, एक स्मृति चिन्ह और एक प्रशस्ति पत्र होता है। ये पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं। 27वें महावीर पुरस्कार के लिए 383 नामांकन प्राप्त हुए। पुरस्कार विजेताओं का निर्णय भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एम. एन. वेंकटचलैया की अध्यक्षता वाली एक प्रतिष्ठित चयन जूरी द्वारा किया गया। अब तक 88 पुरस्कार विजेताओं को वंचितों के कल्याण के लिए उनकी उच्च मानक की निस्वार्थ सेवा के लिए मान्यता दी गई है। फाउंडेशन की गतिविधियों का इसके प्रबंध ट्रस्टी प्रसन्नचंद जैन द्वारा कुशल मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण किया जाता है। फाउंडेशन 28वें महावीर पुरस्कारों के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों से नामांकन आमंत्रित करता है।
Published on:
12 Mar 2024 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
