26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

ऑपरेशन कावेरी: सूडान में फंसे नौ तमिल चेन्नई पहुंचे, छलके आंसू, देखें VIDEO

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन सूडान से भारतीयों के बचाव कार्यों का समन्वय कर रहे हैं।

Google source verification

चेन्नई.

हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे तमिलनाडु के नौ लोग गुरुवार को चेन्नई पहुंचे। सभी को भारत सरकार के ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से निकाला गया है। चेन्नई पहुंचने वालों में सेल्वराजन, कृतिका गोपालरिश्नन, सोफिया माधवन, राजशेखरन, दिव्या राजशेखरन और संतोष कुमार चेन्नई से हैं, जबकि जोन्स दिरावियम जैकब, सेथुरथ शीबा सोरिस और जेन्सी जोन्स ड्राइवियम जैकब मदुरै से हैं।
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन सूडान से भारतीयों के बचाव कार्यों का समन्वय कर रहे हैं। भारतीयों को सूडान से भारतीय नौसेना के जहाजों में सऊदी अरब के जेद्दा लाया जा रहा है जहां केंद्रीय मंत्री अभी समन्वय उद्देश्यों के लिए डेरा डाले हुए हैं। जेद्दा से भारतीयों को विमान से नई दिल्ली और वहां से उनके राज्यों में पहुंचाया जा रहा है।