चेन्नई

रामेश्वरम मंदिर में दर्शन के लिए कतार में लगे राजस्थान के श्रद्धालु की मौत

Rameshwaram Temple

less than 1 minute read
Mar 19, 2025

रामेश्वरम. रामेश्वरम में विश्व प्रसिद्ध श्री रामनाथस्वामी मंदिर में ‘स्फटिक लिंगम’ (क्रिस्टल लिंगम) के दर्शन के लिए कतार में लगे राजस्थान के 59 वर्षीय श्रद्धालु की मंगलवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान संन्यासी राजदोश के रूप में हुई है, जो पवित्र स्फटिक लिंगम के दर्शन के लिए कतार में लगे थे, उन्होंने कथित तौर पर मंगलवार सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और वे बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामेश्वरम सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

रामेश्वरम मंदिर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि श्रद्धालु की मौत दम घुटने से हुई या किसी अन्य बीमारी से। श्री रामनाथस्वामी मंदिर, बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है, जहां हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। राज्य में दो दिनों के अंतराल में मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़े होकर मरने वाले भक्त की यह दूसरी घटना है। इससे पहले, शिवगंगा जिले के कारैकुड़ी के आर. ओमकुमार (50) की पिछले रविवार को तुत्तुकुडी जिले के तिरुचेंदूर में भगवान सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में 100 रुपए के दर्शन के लिए कतार में खड़े होकर मौत हो गई थी।

Published on:
19 Mar 2025 07:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर