10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोएस गार्डन के अधिग्रहण का कार्य जून तक होगा पूरा : जिला कलक्टर

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जे.जयललिता के आवास पोएस गार्डन के अधिग्रहण जिसके बाद उसे स्मारक बनाया जाएगा, का कार्य जून तक पूरा हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

चेन्नई. जिला कलक्टर ए. षणमुग सुंदरम ने बुधवार को कहा कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जे.जयललिता के आवास पोएस गार्डन के अधिग्रहण जिसके बाद उसे स्मारक बनाया जाएगा, का कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। यहां पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा नया भूमि अधिग्रहण अधिनियम लागू होने के बाद सरकार द्वारा यह पहली संपत्ति पर अधिग्रहण होगा। सामाजिक प्रभाव का आकलन कर रिपोर्ट विशेषज्ञों की टीम को भेजी जाएगी। उसके बाद तमिल विकास और सूचना विभाग को सार्वजनिक सुनवाई की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
इससे पहले एआईएडीएमके कार्यकर्ता और पोएस गार्डन के रहवासी अम्मा के आवास को स्मारक बनाने वाले मुद्दे को लेकर विभाजित हो गए। पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि जहां अम्मा रहती थी उस जगह को स्मारक बनाया जाए जबकि वहां रहने वाले अन्य लोग यह कहकर इस पहल का विरोध कर रहे थे कि इससे यातायात प्रभावित होने लगेगा। इसके बाद जिला कलक्टर ने मामले में हस्तक्षेप कर लोगों को समझाया कि सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता।