चेन्नई.
चेन्नई में फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के प्रमोशन के दौरान तमिलनाडु में हिन्दी थोपने के सवाल पर अभिनेता विजय सेतुपति नाराज दिखाई दिए। अभिनेता ने उस समय अपना आपा खो दिया जब उनसे तमिलनाडु की राजनीति पर उनकी राय के बारे में पूछा। सवाल का विजय ने कड़े शब्दों में जवाब दिया।
विजय सेतुपति ने टोकते हुए तमिल में कहा, ‘एक भाषा के तौर पर हिंदी का कभी विरोध नहीं हुआ।’ जब रिपोर्टर ने विजय से पूछा कि क्या यह भाषा सीखनी चाहिए, तो विजय ने उनपर भडक़ते हुए कहा, ‘मुझे याद है कि जब आमिर खान सर आए थे तब भी आपने इस तरह का सवाल पूछा था, है ना? आप हर समय यह सवाल क्यों पूछते हैं? अगर आप मुझसे यह सवाल पूछेंगे तो क्या होगा? सबसे पहले, उन्होंने (राजनीतिक नेताओं ने) यह नहीं कहा कि हिंदी मत पढ़ो।
उन्होंने हमसे कहा कि हिंदी थोपो मत। यहां बहुत सारे लोग हिंदी पढ़ रहे हैं। हमें किसी ने नहीं रोका, मंत्री पीटीआर (त्यागराजन) ने इसके लिए स्पष्ट रूप से स्पष्टीकरण दिया है। जाओ और देखो। दरअसल, विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ से पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। 12 जनवरी को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होनी है।