23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Adithya Varma : ध्रुव विक्रम से बंधी उम्मीद

Adithya Varma: दक्षिण के मंजे अभिनेता विक्रम के बेटे ध्रुव विक्रम की डेब्यू फिल्म Adithya Varma की रीलीज के साथ ही दर्शकों को उम्मीद बंध गई है कि वो उसके पिता की विरासत को आगे ले जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Adithya Verma: Expectation evoked by Dhruv Vikram

Adithya Verma: Expectation evoked by Dhruv Vikram

चेन्नई. South के मंजे अभिनेता विक्रम के बेटे ध्रुव विक्रम की डेब्यू फिल्म Adithya Varma की रीलीज के साथ ही दर्शकों को उम्मीद बंध गई है कि वो उसके पिता की विरासत को आगे ले जाएगा।

आदित्य वर्मा तमिल में रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। ये निर्देशक गिरेसया की भी पहली फिल्म होने के नाते बहुप्रतिक्षित फिल्म रही।

फिल्म का कथानक नया नहीं है। गुस्सैल युवा डॉक्टर के , गुस्सैल होने के पीछे के कारणों को तलाशती तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी और हिंदी रीमेक कबीर सिंह दर्शकों के सामने आ चुकी है।

आदित्य वर्मा भी अर्जुन रेड्डी का रिमेक कही जा सकती है लेकिन तमिल दर्शक इससे निराश नहीं होंगे। गिरेसया ने अपने काम को बेहतरीन ढंग से पेश किया है और निर्देशक के तौर पर खुद को साबित किया है।

ध्रुव ने भी अपने किरदार में नई जान डाल दी है और पूरी फिल्म में कहीं भी वो अर्जुन रेड्डी या कबीर सिंह की मिमिक्री करते हुए महसूस नहीं होते हैं। बनिता संधु ने अपने रोल को पूरी ईमानदारी से मुस्कुराते हुए निभाया है।