
अन्ना विश्वविद्यालय में 'एयरो डिजाइन चैलेंज 2018 शुरू
अन्ना विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में बुधवार को तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 'एयरो डिजाइन चैलेंज 2018 कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव आर. राजगोपालन, विवि के कुलपति प्रोफेसर डा. एमके सुरप्पा, विवि के सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड ट्रांसफर के निदेशक डा. एस. तामरै सेल्वी, विवि के एमआईटी कैम्पस के सेंटर फॉर एयरोस्पेस रिसर्च निदेशक डा. के. सेंथिल कुमार, एडीसी चैम्पियन डा. एस. सेंथिल कुमार, एसएई-आईएसएस के उपचेयरमैन षणमुगम समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
विवि के एमआईटी कैम्पस के सेंटर फॉर एयरोस्पेस रिसर्च की अगुवाई में मानव रहित एरियल सिस्टम पर काम किया जा रहा है जिसे सामाजिक और देश की भावी जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया जा रहा है। इसके विस्तार के लिए लगने वाले मानवश्रम को स्थापित करने के उद्देश्य से इस एयरो डिजाइन चैलेेंज २०१८ का आयोजन लगातार तीसरे साल किया जा रहा है।
13 जुलाई तक चलने वाले इस डिजाइन चैलेंज में १०० टीमें और ७०० विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। सभी टीमें अपनी प्रतिभा, डिजाइन और तकनीकी का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को ४.१ लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
इस मौके पर राज्यपाल ने अन्ना विवि द्वारा विकसित मल्टारोटर लॉग इंड्योरेंस यूएवी का मुआयना किया। इसके अलावा विवि द्वारा विकसित मानव रहित एरियल व्हीकल का भी मुआयना किया और मानवरहित हेलिकॉप्टर का प्रदर्शन देखा।
उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की। इस मौके पर राज्यपाल ने एयरो डिजाइन चैलेंज की स्मारिका का अनावरण किया जिसकी पहली प्रति अन्ना विवि के कुलपति प्रोफेसर एमके सुरप्पा को दी गई।
उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की। इस मौके पर राज्यपाल ने एयरो डिजाइन चैलेंज की स्मारिका का अनावरण किया जिसकी पहली प्रति अन्ना विवि के कुलपति प्रोफेसर एमके सुरप्पा को दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की। इस मौके पर राज्यपाल ने एयरो डिजाइन चैलेंज की स्मारिका का अनावरण किया जिसकी पहली प्रति अन्ना विवि के कुलपति प्रोफेसर एमके सुरप्पा को दी गई।
Published on:
12 Jul 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
