
aiadmk extruded senior office bearer chinnaswami
चेेन्नई. सत्ताधारी एआईएडीएमके की टे्रड यूनियन अण्णा तोझिर संघ पेरवै के सचिव आर. चिन्नास्वामी को पार्टी के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होने के कारण मुख्यमंत्री एडपाड़ी के. पलनीस्वामी एवं उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने पद से हटा दिया है।
यहां एक विज्ञप्ति में पन्नीरसेल्वम और पलनीस्वामी ने बताया कि चिन्नास्वामी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से बर्खास्त किया जाता है। साथ ही बताया कि जब तक नए सचिव की नियुक्ति नहीं होती यूनियन का कार्य देखने के लिए एक समिति बनाई जाएगी। इस समिति में पूर्व सांसद यूआर कृष्णन, अन्ना तोझिर संगम पेरवै के अध्यक्ष ताडी एम. रासु और ट्रेड यूनियन के पूर्व सचिव शंकरदास शामिल होंगे।
ओपीएस और ईपीएस ने ट्रेड यूनियन के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे समिति के सदस्यों को उनके कार्यों में पूरा सहयोग दें।
हालांकि चिन्नास्वामी को पद से निष्कासित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। सूत्रों ने बताया कि हाल ही परिवहन कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल के कारण यह कार्रवाई की गई है।
यह भी कहा जाता है कि हड़ताल के दौरान चिन्नास्वामी की गतिविधियों से एआईएडीएमके पार्टी हाईकमान खुश नहीं था। गौरतलब है कि हाल ही ओपीएस एवं ईपीएस ने पार्टी के नियमों एवं विनियमों का उल्लंघन करने के कारण बड़ी संख्या में पदाधिकारियों को निष्कासित किया है।
पार्टी विरोधियों को निकालने का सिलसिला लगातार जारी
सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा पार्टी पदाधिकारियों का निकालने का सिलसिला लगातार जारी है। आर.के.नगर उप-चुनाव में पार्टी प्रत्याशी ई. मधुसूदनन को मिली करारी शिकस्त के बाद से ही पार्टी में लगातार फेरबदल किया जा रहा है। साथ ही पार्टी से निष्कासित किए जा रहे पदाधिकारियों से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखने का वादा भी पदाधिकारियों से लिया जा रहा है। इससे पहले भी कई तुत्तकुड़ी, तिरुपुर सहित कई जिलों में पदाधिकारियों पर पार्टी विरोधी आरोप सामने आए थे जिसके बाद बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों का बाहर का रास्ता दिखाया गया था। गौरतलब है कि आर.के.नगर में निर्दलीय उम्मीदवार व शशिकला के भतीजे दिनकरण ने 40 हजार मतों से जीत हासिल की थी।
Published on:
03 Feb 2018 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
