
एआईएडीएमके वेलफेयर विंग मदुरै में जयललिता के नाम पर बना रही मंदिर: उदयकुमार
मदुरै. अम्मा पेरावै, जो कि एआईएडीएमके की वेलफेयर विंग हैं, द्वारा तिरुमंगलम में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे. जयललिता के नाम पर एक मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार ने इस बात की जानकारी दी। मंदिर में जयललिता की आदमकद कांस्य प्रतिमा और इसी प्रकार से एमजीआर की प्रतिमा भी होगी। टी. कुन्नातूर में निर्माणाधीन साइट का निरीक्षण करने के दौरान मंत्री के साथ उनके माता पिता आर. बोस और पी. मीनल भी उपस्थित थे।
उदयकुमार ने कहा वे भी अम्मा को अपना पारिवारिक देवता ही मानते हैं। जयललिता विश्व भर में दस करोड़ लोगों के दिलों में राज करती हैं। एआईएडीएमके के ढाई करोड़ लोग अम्मा को अपना पारिवारिक देवता मान कर पूजा करते हैं। लोगों की तरह ही मेरा परिवार भी जयललिता को पारिवारिक देवता के रूप में मानता हैं और अब उनके नाम पर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। उदयकुमार ने कहा अम्मा का सपना था कि एआईएडीएमके सैकड़ों साल तक चलता रहे और मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी व उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम अपने कार्य से उस सपने को पूरा कर रहे हैं।
Published on:
17 Dec 2020 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
