4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्ना के जन्मदिवस पर अन्ना सालै पर यातायात की परेशानी

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ आंदोलन के अग्रणी नेता सीएन अन्नादुरै के जन्मदिवस पर गुरुवार को

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Sep 16, 2016

chennai

chennai

चेन्नई।तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ आंदोलन के अग्रणी नेता सीएन अन्नादुरै के जन्मदिवस पर गुरुवार को अन्ना सालै पर लंबा जाम लगा रहा। जब तक मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने अन्ना स्टेच्यू पर माल्यार्पण किया तब तक पूरी रोड पर वाहनों का जाम लगा रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए काफी संख्या में लोग अन्ना सालै पर इंतजार कर रहे थे। भीड़ के कारण माउंट रोड पर वाहनों रेंगकर चल रहे थे।


कई यात्रियों ने बस और वाहन छोड़ पैदल चलना ही उचित समझा। वाहन चालकों को नंदनम से सेंट्रल तक पहुंचने में दो घंटे से भी ज्यादा समय लगा। माउंट एगमोर में काम करने वाली दिव्या का कहना था कि जब तक वह डीएमएस पहुंची उसे अंदाजा लग गया कि आगे अगर बस से गई तो ऑफिस पहुंचने में और देर हो जाएगी। इसलिए उसने पैदल ही ऑफिस जाने का फैसला लिया।

लोगों की शिकायत थी कि चेन्नई ट्रेफिक पुलिस ने इस संबंध में लोगों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। इस यातायात अव्यवस्था के बारे में पुलिस ने न तो अपने फेसबुक पेज और न ही ट्वीटर हैंडर पर ऐसी कोई जानकारी साझा की। इस जाम की वजह से न केवल माउंट रोड बल्कि परिस कॉर्नर, सेंट्रल, तेनामपेट, सैदापेट और नंदनम में घंटों तक ट्रेफिक व्यवस्था बाधित रही।


हालांकि यदि महानगर में कोई भी ट्रेफिक संबंधी परेशानी होती है तो चेन्नई ट्रेफिक पुलिस उसके बारे में अपने फेसबुक पेज व ट्वीटर हैंडल पर बताती है ताकि जनता को किसी भी परेशानी से बचाया जा सके, पर गुरुवार को जाम और उससे बचाव के लिए न तो कोई प्रयास किया और न ही जनता को जानकारी दी।