20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गेट आउट स्टालिन’ का नारा देते हुए अन्नामलै ने द्रमुक के खिलाफ हमला तेज किया

Tamilnadu BJP

2 min read
Google source verification
Tamilnadu

चेन्नई. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जारी जुबानी जंग के बीच विपक्षी पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के. अन्नामलै ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा और ‘गेट आउट स्टालिन’ का नारा देते हुए सत्तारूढ़ दल पर तीखा हमला किया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की प्रधानमंत्री पर ‘गेट आउट मोदी’ की टिप्पणी के जवाब में अन्नामलै ने यह प्रतिक्रिया दी। भाजपा नेता ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह इस मामले को लेकर सोशल मीडिया का सहारा लेंगे।
अन्नामलै ने ‘एक्स’ पर लिखा, "एक परिवार की मनमानी, दागी मंत्रिमंडल, भ्रष्टाचार का केंद्र, अराजकता पर आंखें मूंद लेना, तमिलनाडु को मादक पदार्थों और अवैध शराब का अड्डा बना देना, बढ़ते कर्ज, खस्ताहाल शिक्षा मंत्रालय, महिलाओं व बच्चों के लिए खतरनाक माहौल, जाति व धर्म के आधार पर विभाजनकारी राजनीति, सुशासन देने में लगातार विफलता, दोषपूर्ण नीतियां और चुनावी वादे पूरे न करने के कारण तमिलनाडु में द्रमुक नीत सरकार को लोग जल्द ही सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। अन्नामलै ने लिखा, "गेट आउट स्टालिन।"

भाजपा नेता ने गुरुवार को कहा था कि वह 19 फरवरी को करूर में कहे गए अपने शब्दों को वापस नहीं लेंगे। अन्नामलै ने कहा कि उदयनिधि ने चेन्नई में एक रैली को संबोधित करते हुए ‘गेट आउट मोदी’ शब्दों का इस्तेमाल किया था। मैं, उनसे (उदयनिधि) पूरी ताकत से कहता हूं कि फिर से हमारे वैश्विक नेता के लिए ये शब्द कहें। फिर मैं शुक्रवार सुबह छह बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘गेट आउट स्टालिन’ लिखूंगा।