
आगे बढऩे के लिए जरूरी हैं नैतिक मूल्य
चेन्नई. साहुकारपेट स्थित एजी जैन हायर सेकंडरी विद्यालय के वार्षिकोत्सव का आयोजन तुलसींगम स्ट्रीट स्थित राजेश्वर भवन में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. ए. भवानी पूर्व प्रोफेसर (हिंदी विभाग) एमएस विश्वविद्यालय तिरुनलवेली और विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक आत्मारामन थे। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक ए. वडीवेल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कमेटी सदस्य पुष्पा बोहरा और कोरस्पोंडेन्ट प्रकाशचन्द बोहरा ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों से कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए नैतिक मूल्यों को अपनाना जरूरी है। पढ़ाई के साथ साथ खेलने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। संचालन डी सुब्रमण्यन एवं धन्यवाद शिव कुमार त्रिपाठी ने ज्ञापित किया।
बच्चों के कौशल विकास को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
चेन्नई. इन्डस्ट्री एकेडमिया सहयोग आधुनिक ज्ञान अर्थव्यवस्था में अत्यधिक अभीष्ट अवधारणा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आईआईटीएम रिसर्च पार्क तथा आईआईटीएम इन्क्यूवेशन सेंटर की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य इन्डस्ट्री एकेडमिया सहयोग को मजबूत करना है। सेंटर ने टीआईई चेन्नई के साथ मिलकर चेन्नई डेमो डे का आयोजन किया। इसमें स्टार्टअप्स तथा कंपनियों ने अपने उत्पाद व सेवाओं का प्रदर्शन किया। 100 से अधिक कंपनियों ने प्रदर्शनी लगाई जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंचे। इसमें उद्योगपति, निवेशक, रिसर्चर, एकेडमिशियंस, उभरते उद्यमियों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में इडसिक्स ब्रेनलैब विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। ब्रेनलैब का किंडर एंगल्स, स्किल एंगल्स तथा ब्लेस्ड एंगल्स ऑनलाइन पहेली एवं खेल आधारित मूल्यांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इससे प्री स्कूलर्स, स्कूली बच्चों तथा स्पेशल नीड्स वाले बच्चों में आनंददायक अधिगम, एक्सीलेंट हायर आर्डर थिंकिंग स्किल्स में वृद्धि होती है। इससे बच्चे 21वीं शताब्दी की चुनौतियों का सामना कर सकेंगे।
Published on:
24 Feb 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
