
आदिनाथ ट्रस्ट ने बांटे कृत्रिम अंग
चेन्नई. आदिनाथ जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। चूलै में कंदप्पा मुदली स्ट्रीट स्थित आदिनाथ जैन सेवा में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने किया।
विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अंजू चंद्रमौलि, मदनलाल चोटिया, अशोक कवाड़, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता दिव्या सोलंकी, प्रकाश गुलेच्छा, गौतमचंद जैन व बार काउंसिल सदस्य सिंगारेवलन थे। इस मौके पर सोमाभाई मोदी ने कहा पर सेवा जैन समाज की परम्परा रही है। जैन जहां भी रहते हैं वहां के लोगों और आबोहवा में घुलमिल जाते हैं और जनसेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। आदिनाथ जैन ट्रस्ट विगत ३३ वर्ष से जरूरतमंदों और दिव्यांगों की सहायता में जुटा है।
उन्होंने कहा जैन समाज से प्रेरित होकर अन्य समाज के लोग भी मानव सेवा में सक्रिय हो रहे हैं। उन्होंने अपने भाई नरेंद्र मोदी के बारे में कहा वे प्रधानमंत्री के नहीं बल्कि नरेंद्र दामोदरदास मोदी के भाई हैं। साथ ही उन्होंने कहा पहले लोग निशक्त लोगों को प्रताडि़त करते थे, उनका सम्मान नहीं करते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इन निशक्तों का नाम बदलकर दिव्यांग हो गया है। उन्होंने एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल प्रदान की। साथ ही अन्य दिव्यांगों को भी कृत्रिम अंग प्रदान किए। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किए। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनोज जैन के स्वागत भाषण से हुई। सचिव मोहन जैन ने शिविर एवं ट्रस्ट की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
Published on:
19 Dec 2018 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
