15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अत्तिवरदर प्रकाट्य उत्सव- अब खड़ी मुद्रा में होंगे दर्शन

Kanchipuram स्थित वरदराज भगवान मंदिर परिसर में 1 अगस्त से भगवान अत्तिवरदर के खड़ी मुद्रा में दर्शन होंगे। 1 जुलाई से प्रकाट्य उत्सव के तहत भगवान की शयन मुद्रा के लगभग चालीस लाख भक्तों ने दर्शन किए।

less than 1 minute read
Google source verification
news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,tamilnadu news,Chennai news in hindi,Kanchipuram,

अत्तिवरदर प्रकाट्य उत्सव- अब खड़ी मुद्रा में होंगे दर्शन

चेन्नई. कांचीपुरम Kanchipuram स्थित वरदराज भगवान Lord varadraj मंदिर परिसर में १ अगस्त से भगवान अत्तिवरदर Athi varadar के खड़ी मुद्रा (ninra thirukolam ) में दर्शन होंगे। १ जुलाई से प्रकाट्य उत्सव के तहत भगवान की शयन मुद्रा के लगभग चालीस लाख भक्तों ने दर्शन किए।
चालीस साल में एक बार भगवान अत्तिवरदर के दर्शन होते हैं। २८ जून को मंदिर के सरोवर से अंजीर वृक्ष से निर्मित भगवान अत्तिवरदर की मूर्ति दर्शनार्थ निकाली गई थी। अत्तिवरदर के दर्शन राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित व मुख्यमंत्री ईके पलनीस्वामी दर्शन कर चुके हैं।
भगवान की खड़ी मुद्रा में दर्शन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही बुधवार से खड़ी मुद्रा के दर्शन होंगे। पहले की तुलना में आगामी दिनों में अत्यधिक भक्तों के आने की संभावना है। लिहाजा सुरक्षा बंदोबस्त का विस्तार किया गया है।
इस बीच तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने भी अत्तिवरदर के दर्शन किए।