
Awakening the difference, get happiness
चेन्नई।अम्बत्तूर में विराजित श्रुतमुनि एवं अक्षरमुनि तथा साध्वी साक्षी ज्योति ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव हमेशा दूसरों की गलती एवं अवगुण देखता है। अगर मानव खुद की गलती देखना शुरू कर दे तो एवं अवगुण निकाल दे तो उसका भव सुधर जाता है। दूसरों की गलती को नजरअंदाज करना एवं दूसरों के गुणों को अन्दर लेकर अपने मन से स्वीकार करना, भगवान महावीर का अंतिम चातुर्मास पावापुरी में था।
उस समय उन्होंने अंतिम समय में 36 उत्तराध्यान सूत्र फरमाए। देवानुप्रिय आत्माओं अगर आनंद प्राप्त करना है तो अन्तर को जगाना, चिन्तन एवं मनन से मन लगेगा। औरों की प्रशंसा करना स्वयं की निंदा या गलती पर विचार करना उससे आनंद मिलेगा। चेहरे पर मुस्कान हो, वाणी में मिठास हो रीति रिवाज से चले आप आनंद पा सकते हैं। श्री गुरुगणेश मिश्री समिति तमिलनाडु के अध्यक्ष सुरेशचंद ललवाणी एवं महिला सेवा समिति की मार्गदर्शक लक्ष्मीदेवी ललवाणी पहुंचे। संचालन मंत्री गौतमचंद गादिया ने किया। मंगलवार को अम्बत्तूर में ही विराजेंगे तथा 3 अप्रैल को विहार कर आवड़ी पधारेंगे।
गुगलिया अध्यक्ष व लोढा सचिव बने
श्री जयमल जैन श्रावक संघ कुकड़ा आवड़ी का होली मिलन समारोह हाल ही पुरुषवाक्कम स्थित एएमकेएम सेंटर में आयोजित हुआ। समारोह में सभी कुकड़ा प्रवासियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर संघ के नए पदाधिकारियों का चुनाव करवाया गया जिसमें पारसमल पोकरणा व रमेशकुमार गुगलिया सलाहकार, रतनलाल गुगलिया अध्यक्ष एवं भागचंद लोढा मंत्री चुने गए।
इसके अलावा लक्ष्मीचंद बोहरा उपाध्यक्ष, गौतमंचद लोढा सहमंत्री व प्रकाश गुगलिया कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
Published on:
13 Apr 2019 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
