
Ayodhya dispute case: security tightened in Chennai, Tamilnadu
चेन्नई.
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला शनिवार को आ गया। संवैधानिक पीठ के फैसले के बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है। फैसले को लेकर महानगर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। महानगर के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर उन इलाकों में अतिरिक्त बल को तैनात किया गया।
चेन्नई में ट्रिप्लीकेन, वाशरमैनपेट और पूलीयांतोप आदि इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, मंदिर, थिएटर और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चेन्नई में १० हजार एसएजी, बटालियन सहित राज्य पुलिस बल तैनात थी।
कार्यवाही के पहले से पुलिस बल तैनात
सुबह साढ़े दस बजे अयोध्या जमीन विवाद में फैसले की कार्यवाही शुरू हुई। उससे पहले ही महानगर में पुलिस बल सड़कों पर मुस्तैद हो गया। सुबह 9 बजे से पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंटों पर भेजा गया। 10:30 बजे पेरम्बूर, पुरुषवाक्कम, एगमोर, अण्णा नगर, टी नगर सहित महत्वपूर्ण इलाकों में पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे।
चेन्नई में सामान्य रहा माहौल
अयोध्या पर फैसला आने के बाद महानगर का माहौल सामान्य रहा। कहीं से कोई झड़प या झगड़े की कोई खबर सामने नहीं आई। महानगर के सभी मेन रोड समेत सभी मुख्य इलाकों में यातायात आम दिनों की ही तरह था। शुक्रवार देर रात ही पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए गए थे। शनिवार सुबह पीसीआर वैन चौराहों पर तैनात थी लेकिन किसी तरह की पैनिक स्थिति नहीं हुई। इस बीच पुलिस आला अधिकारियों ने अनावश्यक अफवाहों से बचने की अपील भी की थी। महानगर के प्रत्येक जिले के एसीपी ने मेन रोड पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी बढाई सुरक्षा
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, मंदिर और ट्रेनों की सुरक्षा शनिवार को बढ़ा दी गई थी। एमजीआर चेन्नई सेंटल रेलवे स्टेशन पर आने वाले हर यात्री से पूछताछ और जांच की गई। वहीं लगेज स्कैनिंग मशीन से यात्रियों के सामान की जांच की गई।
खोजी कुत्ते की मदद ली गई
शनिवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा देखने को मिला। स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान डॉग स्क्वॉड के साथ चेकिंग करते दिखे। वहीं ट्रेनों में भी चेकिंग की गई। इसके अलावा पार्सल विभाग में आने वाले लगेज की जांच कर उससे जुड़े कागजों को खंगाला गया। वहीं आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है।
Published on:
09 Nov 2019 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
