
चावल दाल मिलेगा अब बायोमेट्रिक मशीन के जरिए : कलक्टर
वेलूर. यहां सतुआचारी स्थित कलक्ट्रेट में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के लिए बायोमेट्रिक मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलक्टर षणमुगसुंदरम ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा राज्य में पहली बार अरियलूर, पेरम्बलूर, तिरुचि एवं करूर जिलों में जनवितरण प्रणाली की दुकानों में बायोमेट्रिक मशीनों के जरिए राशन कार्ड धारकों को चावल दाल की आपूर्ति की जा रही है। धीरे-धीरे सभी जिलों में बायोमेट्रिक मशीन के जरिए चावल दाल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि वेलूर जिले में 698 जनवितरण प्रणाली की दुकानों में बायोमेट्रिक मशीनों का वितरण किया गया है। इसमें घर के किसी एक सदस्य की बायोमेट्रिक मशीन से अंगुली की छाप ली जाएगी। इसके बाद वही सदस्य जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन ले सकेगा। कार्यक्रम में राजस्व अधिकारी पार्तिबन, डीएसओ अधिकारी लक्ष्मी भी उपस्थित थी। उन्होंने बताया कि वेलूर जिले में 698 जनवितरण प्रणाली की दुकानों में बायोमेट्रिक मशीनों का वितरण किया गया है। इसमें घर के किसी एक सदस्य की बायोमेट्रिक मशीन से अंगुली की छाप ली जाएगी। इसके बाद वही सदस्य जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन ले सकेगा। कार्यक्रम में राजस्व अधिकारी पार्तिबन, डीएसओ अधिकारी लक्ष्मी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में राजस्व अधिकारी पार्तिबन, डीएसओ अधिकारी लक्ष्मी भी उपस्थित थी। उन्होंने बताया कि वेलूर जिले में 698 जनवितरण प्रणाली की दुकानों में बायोमेट्रिक मशीनों का वितरण किया गया है। इसमें घर के किसी एक सदस्य की बायोमेट्रिक मशीन से अंगुली की छाप ली जाएगी। इसके बाद वही सदस्य जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन ले सकेगा। कार्यक्रम में राजस्व अधिकारी पार्तिबन, डीएसओ अधिकारी लक्ष्मी भी उपस्थित थी।
Published on:
29 Sept 2020 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
