29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदुरै में बदमाशों ने घात लगाकर भाजपा नेता पर किया हमला, मौके पर मौत

मदुरै जिले में भाजपा के ओबीसी नेता शक्तिवेल की हत्या, शरीर पर चोट के कई निशान

2 min read
Google source verification
मदुरै में बदमाशों ने घात लगाकर भाजपा नेता पर किया हमला, मौके पर मौत

मदुरै में बदमाशों ने घात लगाकर भाजपा नेता पर किया हमला, मौके पर मौत

मदुरै.

मदुरै जिले में वंडियूर टोल गेट के पास अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े भारतीय जनता पार्टी के एक ओबीसी नेता की कथित तौर पर हत्या कर दी। भाजपा नेता वंडियूर टोल गेट के पास कटे घावों के साथ मृत पाए गए। इस घटना में अबतक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि हत्या किसने किया और क्यों की गई है। पुलिस इस घटना को लेकर थेवर कुरिंजी नगर में छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मदुरै के थेवर कुरिंजी नगर निवासी शक्तिवेल (35) के रूप में हुई। वह मदुरै भाजपा के ओबीसी मोर्चा के सचिव थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "भाजपा पदाधिकारी वंडियूर टोल गेट के पास कटे हुए घावों के साथ मृत पाए गए। पुलिस ने शुरू में आकस्मिक पहलू पर जांच शुरू की, लेकिन बाद में शरीर पर एक घाव पाया गया।

हमला सुबह 6 बजे के आसपास
शक्तिवेल वाहनों को फाइनेंस कराने का काम करते थे और संगु नगर स्थित अपने गोदाम जा रहे थे। बताया जा रहा है कि घटना सुबह छह बजे के आस पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया है कि जब शक्तिवेल मदुरै के वलंतापुरम से अपने गोदाम जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने कथित तौर पर उनपर हमला किया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों के एक समूह ने घात लगाकर उनका पीछा किया और उनपर जानलेवा हमला किया।

उनका लगातार पीछा किया
अज्ञात लोगों के एक गिरोह ने मदुरै में वंडियूर टोल गेट के पास उनका लगातार पीछा किया और बेरहमी से हमला किया। एक दर्शक ने अन्ना नगर पुलिस को इसकी सूचना दी। शव को परीक्षण के लिए राजाजी सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, शुरुआती निष्कर्षों से पता चलता है कि इसका मकसद माल वाहक वाहन की बिक्री को लेकर शक्तिवेल के हालिया विवाद से जुड़ा हो सकता है।