scriptब्लू स्टार अपने वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन व्यवसाय का करेगा विस्तार | Blue Star launches a new range of energy-efficient deep freezers from | Patrika News
चेन्नई

ब्लू स्टार अपने वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन व्यवसाय का करेगा विस्तार

60 से 600 लीटर तक की क्षमता वाले ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण-अनुकूल डीप फ्रीजर की एक व्यापक नई श्रृंखला के लॉन्च की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इनमें विशेष रूप से डिजाइन, तापमान नियंत्रित रेफ्रिजरेटर और सुविधाजनक है।’’

चेन्नईMar 20, 2024 / 06:12 pm

PURUSHOTTAM REDDY

ब्लू स्टार अपने वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन व्यवसाय का करेगा विस्तार

ब्लू स्टार अपने वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन व्यवसाय का करेगा विस्तार

चेन्नई.

ब्लू स्टार लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटरों की एक नई श्रृंखला पेश की। ब्लू स्टार लिमिटेड ने विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए ग्राहक वर्गों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करने के लिए 60 से 600 लीटर तक की क्षमता वाले ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण-अनुकूल डीप फ्रीजर की एक व्यापक नई श्रृंखला के लॉन्च की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इनमें विशेष रूप से डिजाइन, तापमान नियंत्रित रेफ्रिजरेटर और सुविधाजनक है।’’

ब्लू स्टार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, बी त्यागराजन का कहना है कि ब्लू स्टार की अपनी उत्पाद श्रेणियों जैसे मॉड्यूलर कोल्ड रूम, मेडिकल फ्रिजर, अल्ट्रा-लो टैम्परेचर फ्रिजर्स, फार्मा रेफ्रिजरेटर्स तथा ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटरर्स का फार्मेस्यूटिकल्स एवं हेल्थकेयर क्षेत्र में लगभग 60 से 70 प्रतिशत बाजार हिस्सा है।

दो साल पहले वाडा में इस नए संयंत्र को 300 से 600 लीटर तक डीप फ्रीजर बनाने के लिए चालू किया गया था और चालू वित्तीय वर्ष में 60 लीटर से शुरू होने वाली पूरी रेंज के निर्माण के लिए अतिरिक्त पूंजीगत व्यय का निवेश किया गया था। वाडा सुविधा नवीनतम स्वचालन प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित है और इसे डीप फ्रीजर के लिए बीआईएस प्रमाणीकरण भी प्राप्त हुआ है। यूनिट में 3 लाख डीप फ़्रीज़र और एक लाख वॉटर कूलर की स्थापित क्षमता भी है।

कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 72 प्रतिशत उछाल के साथ 100.46 करोड़ रुपए रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 58.41 करोड़ रुपए रहा था।

 

Hindi News/ Chennai / ब्लू स्टार अपने वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन व्यवसाय का करेगा विस्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो