
Book first class ticket if you want to take pets in train
दक्षिण रेलवे ने कहा है कि जिन यात्रियों को ट्रेनों में पालतू जानवरों को अपने साथ ले जाना है तो उन्हें प्रथम श्रेणी के टिकट बुक करने होंगे।
इस संबंध में रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के डिब्बों में पालतू जानवरों की अनुमति नहीं है। यदि कोई यात्री बिना उचित बुकिंग के पालतू जानवर ले जाते हुए पकड़ा जाता है तो जुर्माना लगाया जाएगा जो लगेज का छह गुना होगा। यात्रियों के पास एसी-फर्स्ट क्लास में पालतू जानवरों को साथ ले जाने का विकल्प होता है या इसे ट्रेन मैनेजर (गार्ड) की देखरेख में लगेज-कम-ब्रेक वैन में सामान के रूप में बुक किया जा सकता है।
पशु चिकित्सक से फिटनेस प्रमाण पत्र
प्रति यात्री नाम रिकॉर्ड (पीएनआर) में केवल एक पालतू जानवर की अनुमति होगी। टिकट बुकिंग के तरीके पर ध्यान दिए बिना प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले बुकिंग के लिए सामान/पार्सल कार्यालय में लाया जाना चाहिए। यात्रा से 24-48 घंटे पहले पशु चिकित्सक से एक फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा कि पालतू किसी भी संक्रामक बीमारियों से पीड़ित नहीं है। बुकिंग के समय टीकाकरण कार्ड के साथ अनिवार्य रूप से जमा किया जाना चाहिए।
Published on:
03 Nov 2022 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
