
ब्रिटिश काउंसिल ने दक्षिण भारत के विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति
ब्रिटिश काउंसिल ने दक्षिण भारत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी है। ये विद्यार्थी यूके में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ब्रिटिश काउंसिल दक्षिण भारत के निदेशक जनाका पुष्पनाथन उपस्थित थे। इस दौरान करीब 20 से अधिक छात्रवृत्ति विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षाविद उपस्थित थे। ब्रिटिश काउंसिल पिछले 70 सालों से भारत के युवा विद्यार्थियों को यह अवसर मुहैया करा रहा है। इस योजना से विद्यार्थी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा और ज्ञान पाने की अपनी महात्वाकांक्षा पूरी करते हैं। प्रतिवर्ष 300 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है जिसमें वुमेन स्कालरशिप भी शामिल है। इस साल दक्षिण भारत के 60 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई। महिलाओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति उन्हें मास्टर प्रोग्राम पूरा करने में मदद करती है। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में भारतीय विद्यार्थी भारत से अध्ययन के लिए यूके जाते हैं। काउंसिल उन्हें विज्ञान, अनुसंधान, प्रबंधन, संगीत एवं किसी अन्य विषय में बेहतर करने में मदद करता है।
Published on:
29 Jul 2019 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
