20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता की ज्योति जलाएं : राठी

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री बंशीलाल राठी ने कहा कि हमें एकता की ज्योति जलाने की जरूरत है। एकता में बड़ी...

2 min read
Google source verification
Burn the light of unity: Rathi

Burn the light of unity: Rathi

चेन्नई।अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री बंशीलाल राठी ने कहा कि हमें एकता की ज्योति जलाने की जरूरत है। एकता में बड़ी ताकत है। सामूहिक भाव के साथ हमें आगे बढ़ें।


वे अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में अरुम्बाक्कम स्थित डीजी वैष्णव महाविद्यालय में समाधान एक पहल नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। डोरी सखी नामक संस्था कार्यक्रम की आयोजक थी।

राठी ने कहा, हम एकता रूपी ज्योति प्रज्वलित करें। एकता में वह ताकत है कि वह सभी को मजबूती प्रदान कर सकती है। इस ताकत को हम पहचानें। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. कल्पना गगडानी ने कहा, हमें वक्त के साथ चलने की जरूरत है। समय की नजाकत को पहचानें। संस्कार एवं संस्कृति हमारी धरोहर है। इसे जीवित बनाए रखें। वक्त के साथ बदलाव भी जरूरी है। समय के साथ चलते हुए हम परिस्थितियों को भांपने की कूवत भी रखें।

वक्त की मांग को स्वीकार कीजिए। कल क्या हो सकता है, आने वाली आहट को समझिए। अपने बच्चों को उस ढंग से तैयार कीजिए। उन्होंने कहा कि अपनी पहचान बनाने के लिए सरकार पर मोहताज होने की जरूरत नहीं है। हमें सेवा भावना को केन्द्रित रखते हुए काम करना है। संगठन के साथ जब तक अच्छे बुरे अनुभव नहीं मिलते तब तक शक्ति नहीं मिल सकती।

राजस्थानी एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मालपानी ने कहा, महिलाओं की समस्याओं को बेहद मदबूती के साथ निराकरण किया गया है। यह आज के समय की जरूरत है। सुगंधा समिति की राष्ट्रीय प्रभारी पुष्पा तोषनीवाल ने ऐसे कार्यों को और तेज गति के साथ आगे ले जाने की बात कही। माहेश्वरी सभा चेन्नई के अध्यक्ष प्रमोद मालपानी ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। संचारिका समिति की राष्ट्रीय प्रभारी उर्मिला कलंत्री ने कहा कि अब तक 1551 मशीनें विभिन्न स्थानों पर लगाई जा चुकी है और यह सिलसिला लगातार जारी है। अब तक कई जगहों पर ऐसी मशीनें लगाई जा चुकी है।
प्रकल्प प्रमुख नीलम सारडा ने डोरी सखी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर मशीनें उपलब्ध कराने वाले सहयोगियों का भी सम्मान किया गया। पदमश्री बंशीलाल राठी ने इस मौके पर समाधान एक पहल के तहत मशीन का लोकार्पण किया।
वैष्णव कॉलेज के सचिव अशोक मूंदड़ा, सज्जनराज मेहता, कमला मेहता समेत कई गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद थे।