
सेवा के अंतिम दिन फूट-फूटकर रोया बस चालक
मदुरै. तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम के बस चालक के अपने आखिरी कार्यदिवस पर भावुक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में चालक मुथुपांडी अपने सेवानिवृत्ति के दिन बस के स्टीयरिंग के व्हील को चूमकर फूट-फूटकर रोता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल वह पिछले तीन दशकों से भी अधिक समय से निगम की बस चला रहा था। उसने जिले के अनुपनादी-थिरुपरांगुनराम-महालक्ष्मी कॉलोनी मार्ग पर बस चलाई। महालक्ष्मी कॉलोनी की अपनी आखिरी यात्रा पर वह स्टीयरिंग व्हील को चूमने और प्रणाम करने के बाद भावुक होकर रोने लगा। उसने बताया कि आज समाज में उसकी जो भी प्रतिष्ठा है वह इसी की बदौलत है। इस नौकरी ने ही उसे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और परिवार के अन्य सदस्यों की देखभाल करने के सक्षम बनाया। अपने कार्य के प्रति उसकी लगन और निष्ठा को देखते हुए उसके सहयोगियों ने भी उसकी खूब प्रशंसा की ।
Published on:
01 Jun 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
