चेन्नई. चेन्नई महानगर में अचानक एक बस स्टैंड पलट कर गिर जाने से वहां अफरा—तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि चारा महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं। चेन्नई के बेसेंट नगर स्थित वन्नानदुरै बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम 6 यात्री बस का इंतजार कर रहे थे तभी अचानक लौह-इस्पात का बस स्टैंड का पूरा ढांचा ही पलट कर गिर गया। इसमें चार महिलाओं को सामान्य चोटें आईं और हो-हल्ला मच गया। आसपास के लागों ने ढांचे में फंसी महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए रायपेट्टा सरकारी अस्पताल भेज दिया। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची और औपचारिकताएं पूरी कीं।