
अन्नाद्रमुक व द्रमुक के नेताओं ने दी अन्नादुरै को 114वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
चेन्नई.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और विपक्ष के नेता एडपाडि के. पलनीस्वामी समेत राज्य के अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके संस्थापक स्वर्गीय सीएन अन्नादुरै को उनकी 114वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरै की 114वीं जयंती पर गुरुवार को वरिष्ठ मंत्रियों ने चेन्नई में अन्ना सालै वालजाह सालै जंक्शन पर दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जल संसाधन मंत्री दुरैमुरुगन, नगर प्रशासन और जल आपूर्ति मंत्री केएन नेहरू, उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी, कृषि और किसान कल्याण मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम, सूचना मंत्री एमपी समीनाथन, स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यन, हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पीके शेखरबाबू, मध्य चेन्नई के सांसद दयानिधि मारन और वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
दिवंगत नेता अन्नादुरै ने 1949 में द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (डीएमके) की स्थापना की। उनकी पार्टी ने 1967 के विधानसभा चुनावों में सरकार बनाई और उन्होंने पद पर रहते हुए अपनी मृत्यु से पहले मार्च 1967 और फरवरी 1969 के बीच मुख्यमंत्री का पद संभाला। उनके कार्यकाल के दौरान तत्कालीन मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु कर दिया गया था।
Published on:
15 Sept 2022 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
