
कानून व्यवस्था बिगाडऩे की कोशिश कर रहा विपक्ष : मुख्यमंत्री
चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर राज्य की कानून व्यवस्था बिगाडऩे का आरोप लगाया।
गुमराह कर रहा है विपक्ष
विधानसभा सत्र में शून्यकाल के दौरान डीएमके द्वारा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा तमिलनाडु में जन्मे लोगों पर इस कानून का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) किसी भी भारतीय की नागरिकता को नहीं छीन रहा है। उन्होंने DMK पर अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा डीएमके को बताना चाहिए कि राज्य में कौन ऐसा है जो सीएए से प्रभावित हो रहा है।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी सीएए पर चर्चा की गई। इससे पहले सोमवार को स्टालिन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा था कि गत वाशरमैनपेट में सीएए के खिलाफ मुस्लिम संगठनों द्वारा किए जा रहा प्रदर्शन शुक्रवार को हिंसक होने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था।
Published on:
19 Feb 2020 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
