13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबी-सीआईडी ने की पूछताछ एमकेयू फेकल्टी जांच के घेरे में

सीबी-सीआईडी ने मदुरै कामराज विश्वविद्यालय की फेकल्टी से बुधवार को पूछताछ शुरू की।

less than 1 minute read
Google source verification
CB-CID inquires into the MKU faculty investigation

सीबी-सीआईडी ने की पूछताछ एमकेयू फेकल्टी जांच के घेरे में

मदुरै. अरुप्पुकोट्टै की सहायक प्रोफेसर निर्मला देवी की लिप्तता वाले केस की जांच कर रही सीबी-सीआईडी ने मदुरै कामराज विश्वविद्यालय की फेकल्टी से बुधवार को पूछताछ शुरू की।
इस पृष्ठभूमि में एमकेयू प्रशासन ने फेकल्टी को सूचित कर दिया था कि उनसे पूछताछ होगी और वे इसके लिए तैयार रहें तथा पुलिस का सहयोग करें। फेकल्टी से उनका बुनियादी विवरण पूछा गया और यह भी जानने की कोशिश हुई कि विवि में कोई समस्या अथवा प्रपंच तो नहीं।
इस पूरी पड़ताल को रिकॉर्ड किया गया और फिर फेकल्टी को काम पर लौटा दिया। सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि एमकेयू स्टाफ से पूछताछ कोरी औपचारिकता थी।
एमकेयू संघ ने इस पुलिसिया जांच को गलत बताया है। उनकी विज्ञप्ति में विधि सलाहकार वांचीनाथन ने कहा कि बुधवार को जो पड़ताल हुई वह मनमानी थी क्योंकि इसके बारे में पहले कोई समन नहीं भेजा गया। बिना किसी घटना का संदर्भ दिए इस तरह पूछताछ करना अवैध है जबकि हालिया प्रेस रिपोर्ट के अनुसार सीबी-सीआईडी ने निर्मला देवी मामले में पड़ताल पूरी कर ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच यह दर्शाती है कि सीबी-सीआईडी की एमकेयू के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलीभगत है। निर्मला देवी केस में वे आरोपित हैं और उनके निर्देश पर सीबी-सीआईडी कुछ चुनिन्दा फेकल्टी सदस्यों को बुलाकर उनका निजी विवरण जुटा रही है।
उन्होंने आशंका जताई कि सीबी-सीआईडी उन गवाहों की सूची तैयार कर रही है जो एमकेयू प्रशासन के करीबी हैं। सीबी-सीआईडी की इस कार्रवाई के बाद हम फिर दोहराना चाहते हैं कि भ्रष्टाचार और यौनाचार के मामले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो।