
सुराणा जैन विद्यालय की सीबीएसई की दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत
चेन्नई. साहुकारपेट स्थित सुराणा जैन विद्यालय का सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल में सुलसा 600 में से 582 अंक हासिल कर स्कूल में टापर रही है। वहीं 575 अंकों के साथ आकाश एस. द्वितीय तथा 558 अंकों के साथ शुभांगी तृतीय रही।
स्कूल के कॉरस्पोंडेंट आनन्द पी. सुराणा ने बताया कि स्कूल में पिछले लम्बे समय से अच्छा परीक्षा परिणाम रह रहा है। स्कूल में अत्याधुनिक तकनीक से शिक्षा दी जा रही है। पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने स्कूल में टेबलेट से शिक्षण पद्धति की शुरुआत की थी। उस पर धीरे-धीरे अमल किया जा रहा है। साथ ही सभी कक्षा—कक्षों को आधुनिक बनाया गया है। स्कूल के विद्यार्थियों ने रोबोट प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई है।
स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के शिक्षण पर सत्र के शुरुआत से ही विशेष फोकस किया जाता है। समय-समय पर अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन भी किया जाता है ताकि विद्यार्थियों की अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिल सके।
Published on:
30 May 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
