22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहायक प्रोफेसर निर्मला देवी की आवाज जांची

जांच के नतीजे दो दिन में घोषित किए जाएंगे

2 min read
Google source verification
Check out the sound of assistant professor Nirmala Devi

सहायक प्रोफेसर निर्मला देवी की आवाज जांची

चेन्नई. मदुरै कामराज विवि के उच्चाधिकारियों के साथ अनैतिक कार्य करने को कहने वाले मामले में गिरफ्तार अरुप्पुकोट्टै के निजी कॉलेज की सहायक प्रोफेसर निर्मला देवी की आवाज का गुरुवार को परीक्षण किया गया। जांच के नतीजे दो दिन में घोषित किए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार परीक्षण के लिए निर्मला को बुधवार को ही महानगर लाया गया था। कोर्ट के निर्देशानुसार परीक्षण २७ से २९ जून के बीच पूरा किया जाना था। गौरतलब है कि विरुदनगर के अरुप्पुकोट्टै स्थित एक निजी महाविद्यालय के प्रबंधन ने कुछ छात्राओं की शिकायत के आधार पर सहायक प्रोफेसर निर्मला देवी को निलंबित किया था।
छात्राओं ने आरोप लगाया था कि वह उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने और पैसे कमाने का लालच देकर मदुरै कामराज विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों के साथ अनैतिक कार्य करने के लिए कह रही थी। शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में तमिलनाडु पुलिस महानिदेशक टी.के. राजेन्द्रन ने मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दिया था।

विरुदनगर के अरुप्पुकोट्टै स्थित एक निजी महाविद्यालय के प्रबंधन ने कुछ छात्राओं की शिकायत के आधार पर सहायक प्रोफेसर निर्मला देवी को निलंबित किया था।

मेट्रो रेल का किराया कम करने को लेकर दायर जनहित याचिका खारिज
चेन्नई. मद्रास हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने मेट्रो रेल किराए को उपनगरीय ट्रेनों के बराबर करने को लेकर दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। पट्टाभिराम के एमजीआर विश्वनाथन द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश केके शशिधरन और न्यायाधीश आर. सुब्रमणियम की बेंच ने कहा कि याची ने याचिका में यह नहीं दिखाया है कि इसमें कहां उसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है। बेंच ने कहा कि कोर्ट का काम किराया तय करना नहीं है, इसके लिए संबंधित प्राधिकरण व आयोग होता है। याची ने मांग की थी कि मेट्रो रेल का किराया उपनगरीय ट्रेन के बराबर होना चाहिए।