30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेंगलपेट महिला महाविद्यालय को भी मिला पुस्तकों का तोहफा

आरवाईए का बुक बैंक प्रोजेक्ट

2 min read
Google source verification
Chengalpet Women's College also got books

चेंगलपेट महिला महाविद्यालय को भी मिला पुस्तकों का तोहफा

चेन्नई. राजस्थान यूथ एसोसिएशन (आरवाईए) ने अपनी बुक बैंक योजना का विस्तार चेंगलपेट स्थित विद्यासागर महिला महाविद्यालय तक कर दिया है। आरवाईए और कॉलेज के बीच हुए समझौते के तहत शनिवार को पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस समझौते के तहत कॉलेज की प्रथम वर्ष की 300 छात्राओं को पुस्तकें दी गई और इसका विस्तार करने की घोषणा भी हुई। समारोह की शुरुआत प्रार्थना व दीप प्रज्वलन से हुई।
मुख्य अतिथि पद्मश्री एस. फजूल रहमान थे जिनका नाम भारत सरकार ने नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया है। विशिष्ट अतिथि चेंगलपेट के सामाजिक कार्यकर्ता विमल चंद सिंघवी, आरवाईए अध्यक्ष श्याम लूणावत और सचिव सुधीर जैन ने छात्राओं को पुस्तकें दीं।
स्वागत भाषण पत्राचारक विकास सुराणा ने दिया और आरवाईए के पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा इस योजना से निम्न व कमजोर तबके की छात्राओं को फायदा होगा।
गौतम मुणोत को बुक बैंक एक्सटेंशन चेंगलपेट का चेयरमैन बनाया गया है। मुणोत ने कहा विद्यासागर शिक्षण संस्थान गांव की महिलाओं को शिक्षित करने का विशेष कार्य कर रहा है और आरवाईए उनका पूरा सहयोग करेगी।
बुक बैंक के चेयरमैन नितीश बाघमार ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने और अब्दुल कलाम के सपनों को साकार करने में एसोसिएशन की वचनबद्धता को दोहराया।
मुख्य अतिथि ने कहा देश में शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार सभी वर्ग के विद्यार्थियों को है इसके लिए जो भी प्रयत्न किए जा रहे हैं, सराहनीय हैं। अगर सभी युवा एक दूसरे से जुड़ जाएं और सहयोग करें तो पूरा भारत शिक्षित होकर फिर से विश्व गुरु बन सकेगा। छात्र परिषद की चेयरमैन प्रिस्सिला ने बुक बैंक से लाभान्वित सभी छात्राओं की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. सी. शालिनी कुमार के अलावा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

बुक बैंक के चेयरमैन नितीश बाघमार ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने और अब्दुल कलाम के सपनों को साकार करने में एसोसिएशन की वचनबद्धता को दोहराया।