
चेन्नई एयरपोर्ट पर कैप्सूल की तरह दिखने वाले लग्जरी कमरों में आराम कर सकेंगे यात्री
चेन्नई.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर अपना पहला पॉड होटल या पॉड रूम शुरू कर दिया है। ऐसे रूम अमरीका और जापान में काफी प्रसिद्ध हैं। अगर कोई यात्री फ्लाइट की यात्रा के बाद थकान महसूस करता है, तो वह घरेलू टर्मिनल पर स्थापित इस पॉड होटल में ठहरकर आराम कर सकता है। बैगेज बेल्ट नम्बर एक के पास आधुनिक सुविधाओं से लैस इस कैप्सूलनुमा कमरों के होटल को स्थापित किया गया है।
कैप्सूलनुमा कमरों के होटल में एक यात्री 12 से 24 घंटे तक रुक सकता है और यह घंटों के हिसाब से मिलेगा। इस सुविधा की शुरूआत तब लिया गया जब ट्रांजिट यात्रियों को अक्सर होटल में चेक-इन करना पड़ता है या टर्मिनल पर कुर्सियों पर सोना पड़ता है।
पॉड होटल में रीडिंग लाइट, चार्जिंग स्टेशन, यूएसबी चार्जर, लगेज स्पेस, एंबियंट लाइट और ब्लोअर कंट्रोल और एक आलीशान बिस्तर है। अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक कैप्सूल में एक व्यक्ति (और 12 वर्ष से कम उम्र का बच्चा) आराम कर सकते है।
पॉड होटल आखिर होते क्या हैं। दरअसल, पॉड एक तरह से कैप्सूल साइज के होटल होते हैं। इस होटल में कई छोटे-छोटे रूम बने होते हैं। हर रूम का क्षेत्र इतना ही होता है जिसमें एक बेड सही ढंग से आ सके। यह सुविधा सबसे पहले जापान में शुरू की गई थी। लेकिन इसकी सर्विस बेहद सस्ती होने के चलते आज यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुकी है। इस पॉड में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होती हैं और एक रात की ठहराव के लिए इसे बहुत संतोषजनक माना जाता है।
Published on:
18 Aug 2022 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
