30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

279 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी चेन्नई बीच और एगमोर के बीच चौथी लाइन

-चेन्नई बीच-चेन्नई एगमोर चौथी लाइन परियोजना को मिली गति मिली - परियोजना दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनों के संचालन का मार्ग करेगी प्रशस्त

2 min read
Google source verification
279 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी चेन्नई बीच और एगमोर के बीच चौथी लाइन

279 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी चेन्नई बीच और एगमोर के बीच चौथी लाइन

चेन्नई.

चेन्नई बीच-चेन्नई एगमोर चौथी लाइन (4.3 किमी) एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसे 279 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत पर लागू करने का प्रस्ताव है। दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई एगमोर को उत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए एक वैकल्पिक टर्मिनल के रूप में विकसित करने के लिए बहुत जरूरी परियोजना शुरू की है जिससे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल में भीड़भाड़ कम होगी। चेन्नई बीच - चेन्नई एगमोर के बीच चौथी लाइन अतिरिक्त यात्री सेवाओं और मालगाड़ियों की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त करते हुए परिचालन दक्षता में सुधार करेगी। चेन्नई के मंडल रेल प्रबंधक बी. विश्वनाथ ईर्या ने गुरुवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने चेन्नई बीच - चिंताद्रिपेट एमआरटीएस खंड में यातायात के निलंबन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने चेन्नई बीच और चेन्नई एगमोर के बीच चौथी लाइन परियोजना के लाभों से अवगत कराया और राज्य परिवहन अधिकारियों के साथ समन्वय में यात्रियों की मदद के लिए रेलवे के प्रयासों का भी विवरण दिया।मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) ईएमयू सेवाएं 27 अगस्त से चेन्नई बीच - चिंताद्रिपेट एमआरटीएस खंड में अस्थाई रूप से निलंबित रहेंगी। चेन्नई बीच और चेन्नई एगमोर के बीच चौथी लाइन के काम को सुविधाजनक बनाने के लिए वर्तमान में चेन्नई बीच - चिंताद्रिपेट एमआरटीएस खंड में चल रही उपनगरीय सेवाएं 7 महीने की अवधि के लिए निलंबित रहेंगी। 27 अगस्त से चिंताद्रिपेट-वेलाचेरी खंड में एमआरटीएस सेवाएं चालू रहेंगी।

वर्तमान में चेन्नई बीच - वेलाचेरी एमआरटीएस खंड में 122 ईएमयू ट्रेन सेवाएं संचालित की जा रही हैं। चेन्नई बीच - चिंताद्रिपेट के बीच यातायात निलंबित होने पर, 80 एमआरटीएस ईएमयू सेवाएं (40 जोड़े) चिंताद्रिपेट और वेलाचेरी के बीच संचालित की जाएंगी। शेष सेवाएं जो वर्तमान में क्रॉस सेक्टोरल हैं, चेन्नई बीच से-तक संचालित की जाएंगी।एमआरटीएस ट्रेनों का उपयोग करने वाले रेल उपयोगकर्ताओं की चिंताओं को कम करने के लिए चेन्नई बीच - चिंताद्रिपेट खंड को जोड़ने वाली अतिरिक्त एमटीसी बसों के संचालन के लिए राज्य सरकार से विचार-विमर्श किया जा रहा है।