
चेन्नई में जिम में व्यायाम कर रहे जिम ट्रेनर को पड़ा दिल का दौरा, मौत
चेन्नई.
नाचते-गाते, चलते-फिरते हार्ट अटैक से मौतों का मामला डराने वाला है। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में नया मामला चेन्नई के कोरटूर में सामने आया है। यहां मिस्टर तमिलनाडु बनने की चाहत रखने वाले जिम ट्रेनर की व्यायाम करने के दौरान दिल का दौरा पडऩे से मौत होने गई। वह मिस्टर तमिलनाडु प्रतियोगिता के लिए कड़ी तैयारी कर रहा था। उसके सहयोगियों के अनुसार, उसके सहयोगी जिम ट्रेनर योगेश को पास के अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पहले उसकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया, बाद में अन्य अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत्यु से कुछ दिन पहले योगेश को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और उसका कभी कभी दम घुटता था।
उसके पास एक जिम थी जिसमें वह रोजाना घंटों व्यायाम करता था और हर दिन कई लोगों को प्रशिक्षण भी देता था। उसके सहयोगियों ने बताया कि सोमवार को योगेश ने उनसे कहा कि वह स्नान करना चाहता है क्योंकि उसे मिचली और चक्कर आ रहे थे। वह कमरे में गया, लेकिन बहुत देर तक भी वह बाहर नहीं आया। पुलिस ने बताया कि जब उसके दोस्त दरवाजा तोडकऱ अंदर घुसे तो वह फर्श पर बेहोश पड़ा हुआ था। अस्पताल में पोस्टमार्टम से पता चला कि उसे दिल का दौरा पड़ा था। आगे की पुलिस जांच चल रही है।
Published on:
10 Oct 2023 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
