
Chennai Metro rail operation hours extended between 5.30 am. and 10 pm
चेन्नई.
चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने अपनी मेट्रो ट्रेनों का शेड्यूल बदलने का फैसला लिया है और यह सोमवार से ही प्रभावी भी हो जाएगा। इन फैसलों के बाद मेट्रो यात्रियों को 5 से 10 मिनट के बीच प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो टे्रन मिल जाएगी। सीएमआरएल ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेट्रो टे्रन सेवा का समय बढ़ा दिया है।
सीएमआरएल अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो के समय में किए गए बदलावों के बाद पहली ट्रेन सुबह 5.30 बजे चलेगी जबकि आखिरी ट्रेन रात 10 बजे चलेगी और अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंचेगी। पीक ऑवर्स सुबह 8 बजे से 11 बजे और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक प्रत्येक पांच मिनट पर मेट्रो टे्रन मिलेगी। जबकि नॉन पीक ऑवर्स में प्रत्येक 10 मिनट में मेट्रो टे्रन मिलेगी।
मेट्रो ट्रेन सेवाएं रविवार और सरकारी सार्वजनिक अवकाशों को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूरे दिन 10 मिनट के अंतराल पर रहेंगी। सीएमआरएल के इस निर्णय के चलते यात्रियों को मेट्रो ट्रेनों के लिए अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। सभी की सुरक्षा के लिए यात्रियों को सख्ती के साख कोरोना नियमों को मानने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें सोशल डिस्टेंसिंद, मास्क, सैनिटाइजर, और थर्मल स्क्रीनिंग शामिल है।
10 मई से बाधित रही सेवा
यहां उल्लेखनीय है कि कोरोनो वायरस महामारी के कारण चेन्नई में मेट्रो रेल सेवाएं 10 मई से 20 जून तक निलंबित रहीं और सेवाओं को 21 जून को फिर से शुरू किया गया।
इन शर्तो को मानना जरूरी
50 फीसद यात्री क्षमता के साथ चल रही है मेट्रो ट्रेन
मास्क न लगाने पर 200 रुपए का फाइन देना होगा।
शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया तो भी 200 रुपए देने होंगे।
Published on:
10 Jul 2021 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
