13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chennai Police: ऐप की मदद से 30,000 हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर सक्रिय रूप से नजर

वेपेरी स्थित पुलिस आयुक्तालय में दुर्घटना पीडि़तों के बचाव वाहन - वीरा (आपातकालीन बचाव और दुर्घटनाओं में निकासी के लिए वाहन) का लाइव डेमो दिखाने के दौरान यह बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification
Chennai Police: ऐप की मदद से 30,000 हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर सक्रिय रूप से नजर

Chennai Police: ऐप की मदद से 30,000 हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर सक्रिय रूप से नजर

चेन्नई.

ग्रेटर चेन्नई पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि रविवार शाम ईस्ट कोस्ट रोड स्थित आदित्यराम पैलेस सिटी में आयोजित एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में क्षमता से अधिक भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। यह घटना चेन्नर्ई पुलिस के अधिकार क्षेत्र के बाहर हुई। संदीप राय राठौड ने मंगलवार को वेपेरी स्थित पुलिस आयुक्तालय में दुर्घटना पीडि़तों के बचाव वाहन - वीरा (आपातकालीन बचाव और दुर्घटनाओं में निकासी के लिए वाहन) का लाइव डेमो दिखाने के दौरान यह बात कही।

इस मौके पर पत्रकारों द्वारा महानगर में बढ़ रहे हत्याओं के सवाल पर चेन्नई पुलिस साउथ जोन के अतिरिक्त आयुक्त प्रेमानंद सिन्हा ने कहा कि वास्तविक समय के आधार पर राज्यभर में 30,000 से अधिक हिस्ट्रीशीटरों को ट्रैक करने के लिए ऐप ट्रैक केडी की मदद ली जा रही है। इससे पुलिस को हिस्ट्रीशीटरों के हाल के ठिकानों पर सक्रिय रूप से नजर रखने में मदद मिलती है, जिससे उन्हें बदला लेने के लिए हत्याओं और अन्य गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी।

ऐप का प्राथमिक उद्देश्य क्षेत्राधिकार अधिकारियों द्वारा हिस्ट्रीशीटर जांच की पुरानी रंजिशों को डिजिटल बनाना है। यह ऐप स्थानीय पुलिस को उनके अधिकार क्षेत्र में उपद्रवी तत्वों की गतिविधियों की जांच करने में प्रभावी भागीदारी में मदद करता है।