चक्रवाती तूफान ‘माइकाम’ के प्रभाव से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही। भारी बारिश के कारण बारिश का पानी चेन्नई क्रोमपेट सरकारी अस्पताल में घुस गया। क्रोमपेट, पेरंबूर और तांबरम जैसे इलाकों में लोगों को घुटनों तक पानी से गुजरते देखा गया।
कीलपॉक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायबिटीज ओपी ब्लॉक में पानी भर गया है। केएमसी के डीन डॉ. मुथुसेल्वन ने कहा, वार्ड को पहली मंजिल पर स्थानांतरित करना पड़ा।