
शिवगंगा जिले में फिर एक 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, दो सप्ताह में पांचवीं मौत
चेन्नई.
तमिलनाडु में स्कूली छात्र-छात्राओं के खुदकुशी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 2 सप्ताह में 5 मौतें हो चुकी हैं, जो तमिलनाडु पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। बीते 2 सप्ताह मे 12वीं कक्षा की 4 और 11वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो चुकी है। बुधवार को शिवगंगा जिले में कथित तौर पर आत्महत्या से 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, जिसके बाद विरोध शुरू हो गया। पिछले दो हफ्ते में यह पांचवां और महज 24 घंटे में दूसरा मामला है।
शिवगंगा जिले के डीएसपी विनोज ने बताया कि, शिवगंगा जिले के कराईकुडी के पास 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने घर पर फांसी लगा ली। मामला दर्ज कर लिया गया है और हम जांच कर रहे हैं। उसका पोस्टमार्टम पूरा हो गया है और शव उसके माता पिता को सौंप दिया गया है। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने कहा कि वह गणित और जीव विज्ञान विषय में कमजो है और ये दोनों विषय उसके लिए चुनौती बन गई है।
अबतक चार स्कूली छात्र- छात्राओं की आत्महत्या से मौत हो चुकी है। उनमें से चार कक्षा 12 में पढ़ते थे। शिवकाशी में मंगलवार को 11वीं कक्षा की एक छात्रा मृत पाई गई। लडक़ी के माता-पिता कन्नन और मीना एक पटाखा फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूर हैं। स्कूल से घर लौटने के बाद लडक़ी ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जांचकर्ताओं ने कहा कि लडक़ी पेट में गंभीर दर्द से पीडि़त थी।
15 दिन में 5 मौतें
13 जुलाई को कलााकुरिची जिले में स्कूल छात्रा की मौत।
25 जुलाई को कडलूर में 12वीं की छात्रा की मौत।
25 जुलाई को तिरुवल्लूर में 12वीं की छात्रा की मौत।
26 जुलाई को शिवकाशी में 11वीं की छात्रा की मौत।
27 जुलाई को शिवगंगा में 12वीं की छात्र की मौत।
राज्य में बढ़ते आत्महत्या के मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने स्कूली छात्रों को मनोवैज्ञानिक परामर्श देने के लिए 800 डॉक्टरों की नियुक्त करने का फैसला किया है।
सीएम स्टालिन ने की अपील
स्कूल छात्राओं की कई मौतों से चिंतित मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने छात्राओं से अपील की है कि वे आत्महत्या जैसे विचार मन में न लाएं। यदि कोई समस्या है तो उसे उपलब्धि में बदलने का प्रयास करें। सीएम ने यह भी कहा कि जो भी लोग छात्राओं के मानिसक, शारीरिक या यौन उत्पीडऩ में शामिल मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
27 Jul 2022 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
