
chennai
चेन्नई।इंडियन कोस्टगार्ड के तत्वावधान में स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोस्टगार्ड वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता कोस्टगार्ड के साप्ताहिक तटरक्षक समारोह का ही हिस्सा था।
सेंट थॉमस माउंट में रुद्रा रोड पर (ऑफिसर्स टे्रनिंग अकादमी के पास) स्थित कोस्टगार्ड एयर स्टेशन में आयोजित प्रतियोगिता में पूरे चेन्नई से करीब 239 से भी अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि शतरंज खिलाड़ी ग्रांडमास्टर विजयलक्ष्मी ने किया। गौरतलब है कि इंडियन कोस्टगार्ड आगामी 1 फरवरी को अपना 40वां राइजिंग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी के तहत कोस्टगार्ड द्वारा अनेक साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
